शिवपुरी। आज शिवपुरी महाबंद हैं, सभी स्कूल ओर कोंचिंग भी बंद रखे गए है। नबाब साहब रोड पर स्थित लक्ष्य कैरियर कोंचिग आज खुल रही थी। कोंचिग का स्टाफ बच्चों को कोंचिंग दे रहा था। शहर को बंद कराने निकले करणी और सपाक्स समाज के लोगो ने इस कोंचिंग पर जाकर निवेदन कर इस कोंंचिंग को बंद कराने का आग्रह किया। कोंचिग संचालक ने भी बंद समर्थको की बात मानकर अपनी कोंचिग बंद कर दी।
Social Plugin