शिवपुरी महाबंद: नगर में सिर्फ एक मेडिकल की दुकान ओपन

शिवपुरी। आज एससी एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में इस एक्ट से पीडि़त समाज के संगठनो ने भारत बंद का आहव्हान किया था। शिवपुरी नगरवासियों ने भी इस बदं का कदम ताल मिलाकर स्वागत करते हुए शिवुपरी महाबंद रखा। नगर में एकाध चाय व नाश्ते की दुकान खुली हैं। चिकित्सा जगत में भी इस बंद का असर देखा जा रहा हैं। एम्बूलेंस संचालको ने अपनी एम्बूलेंस बंद की घोषणा की है। शिवपुरी में सभी मेडिकल की दुकाने बंद हैं, सिर्फ अस्पताल चौराहे पर नित्या मेडिकल की दुकान खुली है, जिसको भी अर्जेंट दवा लेने है वो जा सकता हैं।