शिवपुरी। आज स्वर्णो के संगठन के द्ववारा आज भारत बंद का आहव्हान किया गया हैं। इस बंद में शिवपुरी भी बंद हैं,लेकिन इस बंद में नेताओ का टोटा दिख रहा हैं। आज सडक पर किसी भी दल का छोटे से छोटा और बड़ा नेता नही दिखा हैं। जनमानस में आज आरक्षण और एससी और एसटी एक्ट के अतिरिक्त नेताओ की चर्चा सबसे ज्यादा हैं। आज इस बंद में अपनी पार्टी की गार्डं लाईन तोड़ते हुए, आगे आकर इस बंद का समर्थन नही किया हैं।
आज सडक से नेता गायब रहे, और तो और सोशल से भी नेता तलाशने से नही मिल रहे हैं। किसी भी नेता ने बदं को लेकर काई पोस्ट नही की।
Social Plugin