
जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे में पहाडिय़ा के पास निवासरत रानी पुत्री रामसिंह विश्वकर्मा परिवर्तित नाम उम्र 19 साल रोज अपने घर से कोचिंग जाती थी। तभी रास्ते में अक्सर आरोपी अर्जुन बाल्मीक आए दिन शराब के नशे में युवती को देखकर अशलील इशारे करता था।
बीते रोज तो हद तब हो गई जब आरोपी ने शराब के नशे में युवती को रोककर उसका हाथ पकड़ लिया। इस बात की शिकायत पीडि़त किशोरी ने करैरा थाने में की। पुलिस ने तत्काल आरोपी को दबौचकर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin