कोचिंग जाती युवती को देखकर करता था अशलील इशारे, दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से ही आ रही है। जहां कोचिंग जाते समय एक आरोपी युवती को देखकर अशलील हरकत करता था। बीते रोज तो आरोपी न सभी हदें पार करते हुए युवती का हाथ पकडक़र उसके साथ अशलील हरकत करने लगा। इस बात की शिकायत पीडि़ता ने अपने परिजनों से की। जहां परिजन युवती को लेकर करैरा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354डी, 294 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे में पहाडिय़ा के पास निवासरत रानी पुत्री रामसिंह विश्वकर्मा परिवर्तित नाम उम्र 19 साल रोज अपने घर से कोचिंग जाती थी। तभी रास्ते में अक्सर आरोपी अर्जुन बाल्मीक आए दिन शराब के नशे में युवती को देखकर अशलील इशारे करता था। 

बीते रोज तो हद तब हो गई जब आरोपी ने शराब के नशे में युवती को रोककर उसका हाथ पकड़ लिया। इस बात की शिकायत पीडि़त किशोरी ने करैरा थाने में की। पुलिस ने तत्काल आरोपी को दबौचकर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।