अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रखेंगी तीसरी ऑख, 30 जगह 171 कैमरे चालू

शिवपुरी। शहर में अपराध को रोकने के लिए पुलिस की नजर अब चप्पे पर रहेंगी। शहर की 30 लोकेशन पर 171 कैमरो को आज चालू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि शहर की मीडिया के आगे इन कैमरो का डैमो दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के  पत्रकारों की प्रेस कान्फ ्रेंस लेकर सीसीटीव्ही सर्विलेंस केमरों का उद्घाटन किया गया एवं सीसीटीण्व्ही केमरों की उपयोगिता के बारे में बताया। यदि कोई अपराधी अपराध करके फरार होता है तो उसके आसानी से शहर में लगे सीसीटीव्ही केमरों की मदद से पकड़ा जा सके। 

पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों का पुलिस अधीक्षक द्वारा  सीसीटीव्ही सर्विलेंस रूम  से लाईव डेमो स्टेशन देकर उनके सवालों का जबाव दिया ताकि शहर की जनता को समाचार पत्रों एवं टीव्ही के माध्यम से शहर में लगे सीसीटीण्व्ही् केमरों के बारे में जान सके एवं अपराधियों को भी यह पता चले कि कहीं हमने कोई अपराध घटित किया तो पकड़े जाने में पुलिस द्वारा कोई देरी नहीं की जावेगी त्वरित कार्यवाही की जावेगी।