
आज शिवपुरी जिले के जिला पंचायत कार्यालय जिसे हम डीआरडीए कार्यालय भी कहते हैं। इस कार्यालयकी दिवालो को देखकर देश के मशहूर पेंटर एफएफ हुसैन की तस्बीरे भी शरमा जाऐगी। इस कार्यायय से स्वचछ भारत मिशन की रूप रेखा तैयार होती हैं। लेकिन इस कार्यालय की दिवाले तम्बाकू की पीको से रंगीन हो रही हैं।
कहते है दिया तले अंधेरा तो यहा यह कहावत चरित्रार्थ होती है,इस कार्यालय की दीवालो को पीक दान तो बना दिया है साथ ही इस कार्यालय में पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नही हैं। इस कार्यालय में चारो ओर गंदगी ही गंदगी पसरी हैं। इस कार्यालय में बैठे अधिकारी कैसे काम करते होंगें यह भी एक बडा प्रशन है जब ये अपने कार्याय को नही सुधार सकते तो जनहित में चल रही विभिन्न योजनाओ को कैसे क्रियान्वयन करते होंगें। यह सवाल बडा है।
Social Plugin