
जानकारी के अनुसार पीडि़त 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि वह कृषि उपज मण्डी में बीज साफ करने का काम करती है। आज जैसे ही वह मण्डी में स्थिति शौचालय में शौच के लिए गई हुई थी। तभी बैराड़ मण्डी में ही पदस्थ सचिव अशोक जाटव मौके टॉयलेट में आ घुसा। महिला का आरोप है कि वह बमुश्किल अपने आप को वहां से बचाकर भागी।
इस मामले में महिला ने शौचालय के बाहर निकलकर जमकर हंगामा किया और अपनी और महिला साथियों के साथ बैराड़ थाने में जा पहुंची। जहां खबर लिखे जाने तक महिलाए थाने में खड़ी हुई है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
इनका कहना है
यह मामला जब हुआ था तब मण्डी में एसडीएम सहाब और पुलिस भी मौजूद थी। कोई कुछ भी आरोप लगवा देगा तो ऐसा थोड़ी होता है। यह आरोप व्यापारी ओमी और रवि लगवा रहे है। इस आरोप से मेरा कोई संबंध नहीं है।
अशोक जाटव, सेकेट्री, कृषि उपज मण्डी बैराड़