
इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्र एवं गुरूजन, माता पिता व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की हैं। बधाई देनेेे वालों में पंकज माहेश्वरी, हितेश सचदेवा, राजेश शिवहरे, संजू गोस्वामी, महेन्द्र जैन भैयन, राजेन्द्र मंगल, धर्मेन्द्र यादव, भगवानदास गर्ग आदि शामिल हैं।
करैरा की मृगनयनी ने जीता मिस आईटीएम का खिताब
करैरा की रहने वाली मृगनयनी गुप्ता ने आइटीएम कॉलेज ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में मिस आईटीएम का खिताब जीता है। बताया जाता है कि मृगनयनी गुप्ता आईटीएम कॉलेज ग्वालियर में इंजीनियरिंग की छात्रा है। उनके चयन पर करैरावासियों ने खुशी जाहिर की है।