1200 फीट लंबी हस्ताक्षर यात्रा निकालकर कांग्रेसियों ने मांगा सिंध का पानी

शिवपुरी- पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों के द्वारा अंचल के लिए महत्वाकांक्षी सिंध जलावर्धन योजना स्वीकृत कराई गई थी बाबजूद इसके योजना अब तक पूरी तो नहीं हुई लेकिन योजना मेंं कई सारे व्यावधान डालकर इसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया और आज स्थानीय जनता इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर इसके पूर्ण होने की बाट जोह रही है, जनता का यही समर्थन हासिल करने के लिए जिला कांग्रेस के तत्वाधान में शहर कांग्रेस द्वारा लगभग एक माह से लगातार हस्ताक्षर अभियान नगर के 39 वार्डों में चलाया गया जिसमें अधिकाधिक लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया। 

अब भी यह योजना पूर्ण नही हुई तो आगे भी यह आन्दोलन जारी रहेगा। उक्त बात कही शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने जो स्थानीय कलेक्टे्रट परिसर में कांग्रेसजनों के बीच विशाल हस्ताक्षर यात्रा समापन पर रैली के दौरान अपना संबोधन व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव द्वारा भी सिंध जलावार्धन को लेकर इसमें भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। 

इसके पूर्व शहर कांग्रेस के द्वारा हजारों की संख्या में पुराना बस स्टैण्ड से विशाल कपड़े की थान जो जनता जनार्दन से हस्ताक्षरित कपड़े की थान थी को लेकर निकले और माधवचौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए यह रैली कलेक्टे्रट पहुंची। यहां जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सिंध जलावर्धन योजना को समय रहते पूर्ण करने के साथ-साथ मामले में जांच कर दोशियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग भी की गई। 

हस्ताक्षरित इस कपड़े की थान को कांग्रेसजनों के द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी जाएगी और सिंध जलावर्धन का पानी व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी। 

इस दौरान इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कांग्रेसजन शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गणेश गौतम, मोहनसिंह राठौड़, अमिताभ हरसी, जगमोहन सिंह सेंगर, अनिल उत्साही, मुन्ना लाल कुशवाह, अनिल शर्मा अन्नी, रामकृष्ण मित्तल, पदम चौकसे, राजेन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, अनिल प्रताप सिंह चौहान, राजेश बिहारी पाठक, रमेश कोठारी, महेश श्रीवास्तव, भरत रावत, प्रधुम्न वर्मा, रामकुमार यादव, राकेश जैन, वीरेन्द्र शिवहरे, राकेश गुप्ता, इब्राहिम खान, श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, अशोक ठाकुर, मुकेश जैन, संजय सांखला, अजय गुप्ता, नरेन्द्र मिश्रा, चन्द्रपाल सिंह तोमर, अतीक शिवानी, सुधीर आर्य, जसराम धाकड़, आर.के.सोलंकी, हरीश खटीक, प्रदीप शर्मा, रवि कुलश्रेष्ठ, निर्भय सिंह हीरा, श्रीमती सोमवती यादव, सिद्धार्थ सिंह चौहान, कपिल भार्गव, सत्यम नायक, पुनीत शर्मा, शिवलाल कुशवाह, हफीज खान, जीतू रघुवंशी, रमेश रावत, भगवत शर्मा, जगदीश यादव, जितेन्द्र पाण्डे, कालीचरण शर्मा आदि शामिल रहे। यह रैली आज क्षेत्र में जनाकर्षण और चर्चाओं का केन्द्र बिन्दु रही जिसमें जनता की प्रमुख मांग को लेकर इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और कलेक्टे्रट का घेराव कर वहां मटके फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस को आश्वस्त किया कि वह उनका ज्ञापन राज्यपाल तक भेजकर मामले में जो भी संभव होगा कार्य करेंगें तब कहीं जाकर कांग्रेसजन शांत हुए।