
वार्डवासियों की मांग थी कि रिटायर्ड डीएसपी के बंगले के सामने नाली खोदकर चौपड़ा से पानी की पाइप लाइन वार्ड तक पहुंचाई जाए। लगभग दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद जिला और नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने तुरंत मौके पर हिटैची मंगाकर रिटायर्ड डीएसपी के बंगले के आगे बंद नाली को खुदवाना शुरू किया। तब कहीं जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान मौके पर एसडीएम श्री पांडे के साथ सीएमओ गोविंद भार्गव, कोतवाली टीआई संजय मिश्रा और नगर पालिका अमला मौजूद था।

इसके लिए उन्होंने प्रशासन को दो दिन की मोहलत दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर उक्त पाइप लाइन वहां नहीं डाली गई तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगी। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका और जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसी स्थिति में उनके वार्ड में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है जिस कारण उन्होंने आज सुबह वार्ड की जनता के सहयोग से चक्काजाम शुरू किया ।