शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत मंदिर के पास एक युवक ने दिनारा में रहने वाली युवती का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर दी। जब युवती ने उसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ गाली-गलौंज की और उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दिनारा क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते एक साल से करैरा क्षेत्र का रहने वाला गजेंद्र उर्फ कल्ला पुत्र तखतसिंह जाटव निवासी करैरा उसे परेशान कर रहा था। उसने कई बार युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और बीते रोज जब वह मंदिर के पास से जा रही थी तो युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ प्यार - ब्यार की बाते करने लगा।
जब युवती ने उससे मना किया तो उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गाली-गलौंज की व जान से मारने की धमकी देकर युवक वहां से भाग गया। घटना के बारे में युवती ने परिजनों को बताया जिस पर परिजन युवती के साथ थाने आए और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।