शिवपुरी। आचार सहिंता के जाल में उलझे डीपीसी शिरोमणि दुबे का ट्रांसफर शिवपुरी से भोपाल कर दिया गया था। अब चुनाव के बाद डीपीसी शिरोमणि दुबे फिर शिवपुरी आने के लिए जुगाड फिट कर रहे है। जानकारी भोपाल से आ रही है कि डीपीसी शिरोमणि दुबे की भोपाल से शिवपुरी ट्रांसफर करने की फाईल को सीएम शिवराज सिंह ने मार्क कर दिया है। फाइल अब शिक्षा विभाग के पास पहुंच गई है।
अब गेंद शिक्षा मंत्री के पाले है। अगर डीपीसी शिरोमणि दुबे का ट्रांसफर वापस होता है तो शिक्षा मंत्री के अपने ही आदेश की अव्हेलना करेगें। अपने राम का कहना है कि दिनाकं 06 फरवरी को शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के साथ भोपाल मिटिंग में आदेश पत्र क्रमांक/राशिके/2018/1033 में निर्णय लिए थे।
इसी पत्र के निर्देशानुसार इस फरवरी के अंत तक सभी जिला परियोजना समन्वयकों के पद भरे जाऐं एवं जो जिला परियोजना समन्वयक 3 वर्ष से अधिक समय से किसी एक जिले में परस्थ है उन्हे अन्यत्र स्थानांरित किया जाऐ। अगर डीपीसी शिरामणि दुबे वापस शिवपुरी आते है तो मानननीय शिक्षा मंत्री जो को अपने ही आदेश की हत्या करनी पड़ेगी......... अब देखते है कि इसम मामले में क्या होता है।
Social Plugin