सतेन्द्र उपाध्याय/शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि प्रशासन द्वारा आयोजित अंत्योदय मेला में पहुंची एक हितग्राही महिला ने इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पधारी यशोधरा राजे सिंधिया ने 5 बार माफी मगवाई। जैसा कि विदित है कि आज शहर के गांधी पार्क में आज प्रशासन ने अंत्योदय मेले का अयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम के बाद यशोधरा राजे जाते समय एक महिला से मिली और उसका हालचाल पूछने लगी। इसी दौरान जब यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला हितग्राही से पूछा की भाजपा का चुनाव चिन्ह कौनसा है तो महिला ने हाथ का पंजा इतना सुन राजे मुस्करा दी,राजे ने कहा की आपको सुविधा भाजपा सरकार दे रही है और उसका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है। राजे ने कहा कि आपको 5 बार सॉरी कहनी होगी। इसके बाद महिला ने 5 बार यशोधरा राजे से माफी मांगी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हितग्राही महिला से 5 बार माफी मंगवाई pic.twitter.com/UrFBUn0YAg— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) March 29, 2018
Social Plugin