
इस कार्यक्रम के बाद यशोधरा राजे जाते समय एक महिला से मिली और उसका हालचाल पूछने लगी। इसी दौरान जब यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला हितग्राही से पूछा की भाजपा का चुनाव चिन्ह कौनसा है तो महिला ने हाथ का पंजा इतना सुन राजे मुस्करा दी,राजे ने कहा की आपको सुविधा भाजपा सरकार दे रही है और उसका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है। राजे ने कहा कि आपको 5 बार सॉरी कहनी होगी। इसके बाद महिला ने 5 बार यशोधरा राजे से माफी मांगी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हितग्राही महिला से 5 बार माफी मंगवाई pic.twitter.com/UrFBUn0YAg— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) March 29, 2018