BANK के लेखापाल को मकान मालिक ने दी धमकी, प्रबंधक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

पिछोर। जिले के पिछोर कस्बे में संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक के लेखापाल एसके गुप्ता ने आरोपी नीलेश पाराशर पर बैंक में आकर उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी ने कागज फाडक़र उनके चेहरे पर फेंक दिए और उन्हें बलात्कार तथा डकैती के मामले में फंसाने की धमकी दी। उक्त घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिस पर शाखा प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है साथ में सीसीटीवी फुटेज भी भेजे हैं। बैंक के 6 कर्मचारियों को इस मामले में साक्षी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। 

लेखा अधिकारी गुप्ता के अनुसार 27 मार्च को जब वह बैंक में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान बैंक शाखा के मालिक का पुत्र नीलेश पाराशर अपनी धर्मपत्नि के साथ बैंक में आया तथा उसने अपनी पत्नि का खाता खुलवाने की बात करते-करते उत्तेजित होकर कागज फाडक़र उनके चेहरे पर फेंक दिए और धमकी दी कि वह उन्हें जूते की माला पहनाएगा तथा धारा 376 और 399 में फंसवाएगा। आरोपी ने यह भी कहा कि तुम मुझे ऐसा वैसा आदमी मत समझना और मैं बैंक के बाहर तुम्हारे साथ क्या करता हूं यह देखना।