कांग्रेस समाचार: मण्डलम का गठन कांग्रेस को नई ऊर्जा देगा, बैठक संपन्न्न

शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शिवपुरी आये कॉ-आर्डिनेटर दिलीप शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के प्रत्येक कार्यकर्ता से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस के राट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के निर्देश के पालन में ऑल इण्डिया कांग्रेस के महासाचिव दीपक बाबरिया जी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के पालन में कांग्रेस संगठन की मजबूती हेतु चार स्तरीय संगठन का गठन किया जायेगा। 

जिसमें मण्डलम एक महत्वपूर्ण कडी होगीए इससे नीचे प्रत्येक दस मतदान केन्द्र पर एक सेक्टर होगा।  जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए प्रत्येक वर्ग के कार्यकर्ता का समावशे होगा जिसमें महिला व नवयुवक, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग के लोगों का समावेश होगा। यह मण्डलम 75 से 80 मतदान केन्द्र पर एक होगा।  जिसमें लगभग 10 सदस्यीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि की एक कमेटी होगी। जिन युवकों की जिस क्षेत्र में कार्य करने में रूचि होगी उसके अनुसार उन्हें पद व जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। 

बैठक में सर्वप्रथम जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के परिपत्र के पालन में सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निद्र्दे्श के तहत शिवपुरी जिले में 19 ब्लॉक एवं 59 मण्डलम बनाये गये हैं। यह मण्डलम समस्त पार्टी पदाधिकारियों से विचार विर्मश उपरांत बनाये गये हैं। 

बैठक में विधानसभा प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी द्वारा कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के चयन हेतु क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अधिकृत किया जाता है। 

कार्यक्रम का संचालन अनिल उत्साही द्वारा किया गयाए आभार प्रर्दशन शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ लढा ने किया। आज की बैठक में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्लाए गणेश गौतमए केशव सिंह तोमरए लक्ष्मीनारायण धाकडए ग्रामीण भरत सिंह रावतए कोलारस सोहन गौडए करैरा बीनस गोयलए खोड वीर सिंह लोधीए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सेंगरए नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुवाहए सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान सहित जिले के कई काग्रेंसी नेता उपस्थित थे।