
करैरा थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को आरोपी जसरथ केवट, मंगल केवट निवासीगण बगेदरी ने ग्राम टीला में रहने वाले आरोपी विजयराम की सहायता से पीडि़ता धनवती (परिवर्तित नाम) को जबरन बाइक पर बैठाकर रात्रि में टीला लेकर आए। जहां आरोपी विजयराम के मकान में पीडि़ता को बंधक बनाकर रखा जहां रात्रि के समय तीनों ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
बाद में पीडि़ता को धमकाकर उसे वहां से छोड़ दिया। इसके बाद जैसे-तैसे पीडि़ता अपने घर पहुंची, लेकिन आरोपियों की इन धमकियों के कारण उसने किसी को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया। उसका पति भी घर पर नहीं था जिससे वह काफी सहम गई थी, लेकिन कल जब उसका पति घर आया तो उससे रहा नहीं गया और उसने पति को सारा घटनाक्रम बता दिया और पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।