शिवपुरी। कल कोलारस उपुचनाव का मतदान होना है। प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली है। कोलारस चुनाव को लेकर एएसपी कमल मौर्य ने कहा है कि मतदाता निर्भय और निर्भिक होकर मतदान करे। एएसपी ने शिवपुरी सामाचा डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि इस चुनाव की हमने पूरी तैयारिया पूर्ण कर ली है। हमारी पुलिस चप्पे पर तैनात है,कोलारस की सभी थाने अलर्ट पोजीशन में है। चुनाव में गडबडी करने और अपवाह फैलाने वालो का बक् शा नही जाऐंगा। मतदाता निर्भय और निर्भिक होकर मतदान करे। चप्पे-चप्पे पर हमारी पुलिस फोर्स तैनात है।
Social Plugin