
अनुभाग कोलारस के लायसेंसियों के शत्प्रतिशत शस्त्र भी जमा कराए जा चुके है। जिले एवं राज्यों के बॉर्डर को शील किया गया है। थाना बदरवास क्षेत्रांतर्गत अटलपुर, चैकपोस्ट थाना इंदार क्षेत्रांतर्गत तरावली तिराहा, थाना तेन्दुआ क्षेत्रांतर्गत कुम्हरौआ, थाना रन्नौद क्षेत्रांतर्गत बूढाखेड़ा, थाना दिनारा क्षेत्रांतर्गत सिंकन्दरा बैरियर पर चैकपोस्ट नाके बनाए गए है।
उल्लेखनीय है कि कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु गत दिनों जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में उत्तरप्रदेश के झांसी, ललितपुर और जिले की सीमा से लगे ग्वालियर दतिया श्योपुर की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई थी।