चुनाव आयोग का डंडा: जिले में 1297 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने विधानसभा क्षेत्र-27 कोलारस उपनिर्वाचन 2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु 107/16 (3) जा.फौ. के अंतर्गत 699 प्रकरणों में 1191 व्याक्तियों, धारा 110 जा.फौ. के अंतर्गत 101 प्रकरणों में 101 व्याक्तियों एवं धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत 04 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों कुल 804 प्रकरणों में 1297 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जबकि 09 प्रकरणों में विधि अनुसार जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है। 

अनुभाग कोलारस के लायसेंसियों के शत्प्रतिशत शस्त्र भी जमा कराए जा चुके है। जिले एवं राज्यों के बॉर्डर को शील किया गया है। थाना बदरवास क्षेत्रांतर्गत अटलपुर, चैकपोस्ट थाना इंदार क्षेत्रांतर्गत तरावली तिराहा, थाना तेन्दुआ क्षेत्रांतर्गत कुम्हरौआ, थाना रन्नौद क्षेत्रांतर्गत बूढाखेड़ा, थाना दिनारा क्षेत्रांतर्गत सिंकन्दरा बैरियर पर चैकपोस्ट नाके बनाए गए है। 

उल्लेखनीय है कि कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु गत दिनों जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में उत्तरप्रदेश के झांसी, ललितपुर और जिले की सीमा से लगे ग्वालियर दतिया श्योपुर की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई थी।