घर मे सो रही थी महिला और वीरसिंह ने कर दी गंदी बात

शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम अकाझिरी में पड़ोसी ने घर में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम अकाझिरी में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अकेली थी और उसका पति बाहर गया हुआ था। तभी रात के लगभग 10 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक वीरसिंह जाटव उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। 

घटना के समय महिला सो रही थी जब महिला की आंख खुली तो उसने शोर किया जिससे आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद महिला का पति जब घर आया तो उसने घटनाक्रम के बारे में बताया जिसके बाद थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई।