मगरधा ने हिम्मतपुर को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

0
बैराड़। नगर की नवीन कृषि उपज मंडी के पास स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को मगरधा क्रिकेट क्लब द्वारा हिम्मतपुर को हराकर जीत लिया। क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मगरदा क्रिकेट क्लब द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन का स्कोर खड़ा किया अभी तक टूर्नामेंट में मजबूत मानी जाने वाली हिम्मतपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने फाइनल मुकाबले में दर्शकों को निराश किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिम्मतपुर क्रिकेट क्लब की टीम 7 ओवरों में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस प्रकार मगरधा क्रिकेट क्लब द्वारा 58 रनों से  टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में शानदार 50 रन बनाने वाले पप्पूसिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

वहीं प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले पवन धाकड़ को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रहलाद भारती, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़, नपा उपाध्यक्ष हर्षवर्धन व्यास, डॉ. जनवेदसिंह वर्मा एवं टूर्नामेंट के आयोजक अनिल धाकड़, कल्याण वर्मा, हेमंत धाकड़ ने टूर्नामेंट के विजेता मगरधा क्रिकेट क्लब को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। वही उप  विजेता हिम्मतपुर क्रिकेट क्लब को 7500 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर डॉ. तुलाराम यादव, मुन्न रावत, लक्ष्मण रावत, पार्षद नीरज गुप्ता, कमल किशोर सोनी, एसआई एनपी मौर्य, मुकेश तिवारी, पवन गुप्ता, नासिर खान आदि मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!