मुकेश रघुवंशी/शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस तहसील से आ रही है। जहां एक शासकीय स्कूल में छात्रों को मिड डे मिल भीख की तरह परौसा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इस मामले की सूचना जिम्मेदारों को नहीं है। बल्कि उक्त बाक्या को अंजाम जिम्मेदार ही दे रहे है। इस मामले की जो वीडियों शिवपुरी समाचार ने अपने कैमरे में कैद की है। वह बेहद शर्मनाक है अब देखना यह है कि इस खबर के बाद जिम्मेदार किस तरह से इस मामले से पर्देंदारी करेंगे या फिर दोषीयों पर कार्यवाही की जांएगी।
जानकारी के अनुसार कोलारस ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय झाडेल की एक शर्मनाक तस्वीर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कैमरे में कैद की है। जहां इस स्कूल में छात्रों को मिड डे मिल के तहत मिलने बाले खाने को भिखारीयों की तर्ज पर छात्रों को दिया जा रहा है। बताया गया है कि इस स्कूल में गांव का श्री राधे स्वसहायता समूह छात्रों को मिड डे मिल उपलब्ध कराता है। इस मिड डे मिल के तहत यह स्वसहायता समूह छात्रों को हाथों में भिखारीयों की तरह खाना दे रहा है।
यह घटना इस स्कूल के प्राधानध्यापक मनीराम के सामने घटित हुई है। जो सोचनीय है कि आखिर स्कूल प्रबंधन इस मामले में छात्रों को भीख मेें अपनी सहमति दर्ज करा रहा है। या फिर इस भ्रष्टाचार में स्कूल प्रबंधन भी लिप्त है।
आखिर आज तक क्यों नही हुआ निरीक्षण
इस स्कूल की जो सत्यता समाने आई है वह यह है कि यहां छात्रों को पीने के पानी के लिए गांव में जाना पड़ता है। दूसरी और जो बात सामने आई वह यह है कि आज तक इस स्कूल में कोई निरीक्षण करने ही नहीं पहुंचा। गौर करने बाली बात यह है कि जिले के शिक्षकों की स्थिति सुधारने के लिए डीपीसी द्वारा चलाए जा रहे मोबाईल मोनीटरिंग में भी आज दिनांक तक उक्त स्कूल पर कोई भी फोन नहीं पहुंचा है। बताया गया है इस स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजनैतिक रूप से स्टॉग है जिसके चलते कोई भी यहां पहुंचना मुनासिब नहीं समझता।
इनका कहना है
अभी मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। में मामले को दिखबा लेता हूं। जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जांएगी।
परमजीत सिंह गिल, डीईओ,शिवपुरी।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) December 8, 2017