अभिषेक शर्मा, पोहरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जिसमे पोहरी तहसील की ग्राम पंचायत नानौरा के भ्रमण के लिए प्रमुख सचिव एन्टी डिसा पहुचे जहां कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का आगाज किया जिसमें शौचालय निर्माण के लिए ग्राम वासियो को घर-घर शौचालय निर्माण कराने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ ने शौचालय निर्माण होने से पूर्ब पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया कि हमारे ग्राम में पेयजल की गम्भीर समस्या है। ऐसे में शौचालय उपयोग के लिए पानी कहा से लाएंगे, जिस पर उपस्थित अधिकारियो ने कहा कि शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत जनभागीदारी से ग्रामवासी पूरी कार्ययोजना की 3 प्रतिशत राशि जमा कर नलजल योजना का लाभ मिलेगा जिससे आपको शौचालय पानी के उपयोग से निजात पर मिलेगी।
इस पर उपस्थित ग्राम बासियों ने मौके पर ही एक लाख बारह हजार की राशि एकत्रित कर पंचायत के सरपंच एवं सचिव को सौप दी। इस राशि के मिलते ही सरपंच-सचिव ने एफडीआर बनवाई लेकिन पीएचई के अधिकारियों की उदासीनता के चलते नलजल योजना की कार्य योजना तक नही बनाई।
इस बात की शिकायत सरपंच द्वारा खण्ड स्तर के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियो तक की है जिसकी सुनवाई आज तक नही हुई है। अब ग्रामवासी सरपंच से जनभागीदारी राशि को वापस मांगने की कह रहे है।
पानी की कमी, शौचालय हुई ठप्प
पानी की कमी के चलते इस समय ग्राम पंचायत में शौचालय का उपयोग बंद हो गया है। जहाँ ग्रामवासी खुले में शौच के लिए मजबूर हो रहे है। ऐसे साशन-प्रसाशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए कई प्रयास किये लेकिन जल संकट से अभियान असफल होता नजर आ रहा है।
पेयजल संकट गहराया, लंबी दूरी से ला रहे पानी
इस समय शिवपुरी जिला अल्प बर्षा होने के कारण पोहरी तहसील में जलस्तर खिसक गया है। जिससे पेयजल संकट गहरा रहा है। ऐसे में ग्राम वासी पेयजल के लिए पानी खेतो में लगे ट्यूबबेल से लंबी दूरी से ला रहे है। प्रसाशन द्वारा अभी तक इस समस्या के निजात के लिए कोई भी कार्ययोजना तक तैयार नही की है।
इनका कहना है
नानोरा ग्राम पंचायत की नल योजना फाइल कुछ दिन पहले ही मेरे सामने आई है इस फाइल के ऊपर पूर्व अधिकारीयो ने क्यो ध्यान नहीं दिया अब मेरे द्वारा शीघ्र ही दिसम्बर माह के अंत सप्ताह तक नल जल योजना की स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।
एस एल बाथम,ई ई,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवपुरी