ग्राम कुश्यारा के ग्रामीणों ने लिया शराबबंदी का संकल्प

0
शिवपुरी। ग्राम कुश्यारा हनुमानजी के मंदिर पर आज एक ऐतिहासिक निर्णय (शराब बंदी) ग्राम के युवा वर्ग ने लिया। ग्राम कुश्यारा जो एक सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक आदि क्षेत्रों में अग्रणी था वहां कुछ दिन से नशे की लत में आज का युवा फंसा जा रहा था जिससे परेशान होकर वहाँ के युवा वर्ग ने संगठित होकर शराब मुक्ति अभियानचलाने का बीड़ा उठाया जो एक ऐतिहासिक कदम है। 

कहते है ना कि संघे शक्ति कलयुगे संघठन ही शक्ति है इस कलुयग में यदि मन में विश्वास हो तो कोई भी कार्य असंभव नही है हम विश्वास है फूल खिल जाएंगे चाहे धरती हो कितनी कठोर यही विश्वास आज गांव के युवा वर्ग के अन्दर आया और उपस्थित अतिथियों के बीच शराब छुड़वाने का हाथ उठाकर संकल्प लिया। 

समस्त ग्राम बासियों के बीच उपस्थित अतिथियों में वर्तमान सरपंच रामदयाल रावत,पूर्व सरपंच नकटू राम रावत, पं.गजेन्द्र शास्त्री, पं अशोक शर्मा, शिवनंदन शर्मा, रामनारायण रावत, शिवचरण रावत, कैलाश रावत, भरत सिंह रावत, प्रतापसिंह, फेरन सिंह, इमरत लाल, राजेश, हाकिम, महेंद्र, महेश, अजय, बबलू, कल्याण, बलवंत, बृज मोहन, माधोसिंह, जयपाल रावत, नकटू नायक एवं ललित नायक आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!