होम्योपैथी चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

शिवपुरी। शिवपुरी के होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवम प्रभारी मंत्री रुस्तमसिंह को सर्किट हाउस पर प्रदेश में रिक्त पड़े होम्योपैथिक चिकित्सको के पदों पर नियुक्ति करने के लिए डॉ. सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन देकर मांग रखी कि प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 2000 हो योपैथिक चिकित्सक राज्य होम्योपैथी परिषद में पंजीकृत होते है जबकि 2013 से कई भी पद पर भर्ती नहीं की गई है। जिस पर प्रभारी मंत्री रुस्ताम सिंह ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बदरवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने भी चिकित्सकों की मांग को गंभीरता से सुना व आश्वाशन दिया कि जल्द ही रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर चिकित्सको के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन डॉ. हेमंत गौतम, डॉ. राकेश राठौर, डॉ. योगेश मिश्रा, डॉ. नृपेंद्र रघुवंशी, डॉ. वीरेंद्र वर्मा, डॉ. विनय त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक द्विवेदी आदि होम्योपैथी चिकित्सक उपस्तिथ रहे।