पिछोर। जिले के पुलिस थाना पिछोर में एक नाबालिग 14वर्षीय युवती के साथ लोधी समुदाय के तीन लोगों ने मिलकर विवाद किया बाद में युवती के साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। अपने साथ हुई इस मारपीट को लेकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाने में ग्राम मोटा निवासी विनोद रजक की 14वर्षीय पुत्री पूजा घर में कुछ काम कर रही थी इसी बीच घर के आगे से गुजर रहे उसके पड़ौस में निवासरत ग्राम मोटा के ही कपूर सिंह लोधी के साथ पूजा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो कपूर सिंह के अन्य परिजन प्रेमी लोधी व जगदीश लोधी भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर पूजा के साथ विवाद करते हुए उससे गाली-गलौज की और बाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
इस घटनाक्रम को पूजा पुलिस में नहीं बताए इसे लेकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। बाद में जब आरोपी वहां से भाग गए तो पूजा ने मामले की शिकायत थाना पिछोर में कर दी जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 323,294,506,34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।