
अधिकारियों को खोजते फिर रहे किसान
जब कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्या किसी ने नहीं सुनी तो वे सेंकडो की संख्या में तहसील मुख्यालय आ पहुंचे तब ताहसीलदार ने मंडी आने का आश्वासन दिया लेकिन कई घंटे इंतज़ार के बाद भी वे नहीं आए तो किसानों ने अपनी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया तब कहीं जाकर कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद नायब तहसीलदार महेंद्र कोरकू दोपहर बाद मंडी पहुँचे तब कहीं जाकर डाक प्रारंभ हो सकी।
ज्ञात हो कि मंडी में माल खरीदने हेतु कुल 106 व्यापारी पंजीकृत हैं लेकिन मंडी के अंदर माल खरीदने सिर्फ 5-10 व्यापारी ही पंहुचते हैं। जिससे वे अपने मनमाने भाव ही माल खरीदकर इति श्री कर लेते हैं।
इनका कहना है
आपके माध्यम से किसानों की जो समस्या मुझे बताई गई है उसे मैं अभी तहसीलदार को भिजवाकर दिखवाता हूँ।
तरुण राठी, कलेक्टर शिवपुरी