
यहां पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक अग्रवाल एवसं अधिकारी प्रणव अग्रवाल आदि आदर्श नगर स्थित शा.क.उ.मा.विद्यालय पहुंचे। यहां विद्यालय के बच्चों के बीच सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के तहत बच्चों को भ्रष्टाचार, उन्मूलन एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
इसके अलावा बच्चों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से भ्रष्टाचार को लेकर वक्तव्य भी दिए यह सुन बैंक प्रबंधक श्री अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उपहार भेंट कर पुरूस्कृत किया और जागरूकता सप्ताह के तहत सदैव सतर्क एवं जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता खण्डेलवाल एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।