हैलो! आप जीते है पल्सर बाईक और ठग लिए 11 हजार

0
पोहरी। जिले के फोन कॉल पर ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन हो रही इन घटनाओं के बाद भी लोग इन जालसाजों के जाल में आसानी से फंस जाते है। इसी के चलते आज पोहरी के सोनीपुरा में एक युवक के साथ फोन कॉल के जरिए 11 हजार रूपए की ठगी कर ली है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार इन्दर सिंह कुशवाह निवासी सोनीपुरा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि  16 अक्टूबर को आईडिया कम्पनी के नाम से उनके मोबाईल पर 9111092030 से मेसेज आता है की तुम्हारी लॉटरी लग गई है। 

जिसमे पांच लाख पिच्यासी हजार की पल्सर मोटरसाइकिल इनाम में मिलेगी। इसके एवज में 11 ,100 रूपये उक्त बैंक अकॉउंट क्र 10460918920 जमा करने को कहा , इन्दर द्वारा उक्त राशि कम्पनी के खाते में जमा करा दिए गए। 

इसके बाद ठगी के शिकार हुए इन्दर कुशवाह कुछ घंटे बाद नए मोबाइल न. 8718031380 से कॉल आया जिसमे 17100 रूपये और जमा करने को कहा , साथ की कहा कि अगर उक्त राशि जमा नहीं की गई तो इनाम में जीती हुई मोटरसाइकिल और रकम कुछ नहीं मिलेगी। इस बात की शिकायत इदर कुशवाह ने पोहरी थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!