
समाज में व्यप्त कुरूतियों बुराईयों को दूर करने के लिये सभी को प्रयास करना चाहिये । इस अवसर पर एक आवश्यक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैराड की अध्यक्षता पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश धाकड गोबरा ने की इस अवसर पर किरार हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रामबाबू धाकड बरोद ने धर्मशाला निर्माण की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होने समाज के पास रखे रूपये का ब्यौरा दिया, साथ ही उन्होंने कहा समाज के एक एक पाई का सद् उपयोग किया जायेगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल वर्मा नदौरा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ जनवेद सिंह वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ श्रीनिवास धाकड धौंधा, माखन सिंह धाकड पत्रकार एवं युवा जिलाध्यक्ष आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन कल्याण सिंह वर्मा संचालक पैराडाइस पब्लिक स्कूल ने किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद डॉ शिवसिंह धाकड, सुरेश धाकड भिलौडी, नारायण धाकड जौराई, श्यामलाल धाकड काका रसैरा, पंचायत सचिव रामभरत धाकड, पंचायत सचिव केदारीलाल धाकड, सरपंच रामस्वरूप धाकड बैचाई, दिव्यानन्द वर्मा नदौरा, शिवदयाल धाकड बीलपुरा, विजय धाकड कुन्दना, कृष्णकुमार धाकड बीलपुरा, पदमसिंह धाकड ऐंनपुरा,रामभरत धाकड जरिया सहित सैकडों की संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे ।