किसान सेवा संघ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, फसलों की बीमा राशि दिलाने की कि मांग

0
शिवपुरी। जिला किसान सेवा संघ शिवपुरी द्वारा किसानों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं किसान हितैषी आदेशों का राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासन मंशानुरूप त्वरित गति से पालन कराने एवं किसानों को फलस बीमा दिलाने हेतु एक ज्ञापन जिलाधीश के नाम डिप्टी कलेक्टर मुकेश सिंह को सौंपा गया है। एवं कृषि अधिकारी आरएस शाक्यवार ज्ञापन सौंपा गया।

किसान सेवा संघ शिवपुरी द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें कृषि भूमि संबंधी समस्त प्रकरणों जैसे सीमांकन, नामांतरण, बटबारा आदि का समय सीमा में निराकरण किया जााए, जनसेवा केन्द्र से प्राप्त होने वाली खसरा खतौनी की नकल, पंजीयन व्यवस्था लागू की जाए ताकि नेट, बिजली का बहाना बनाकर अपनी मनमानी कर रहे संबंधित कर्मचारियों की दुराग्रह पूर्ण कार्यवाही से किसानों को मुक्ति मिलेगी, फसल बीमा की राशि का समय पर भुगतान किया जाए। 

वर्ष 2015-16 की फसल बीमा की राशि का तत्काल किया जाएगा। किसानों का कृषि भूमि संबंधित समस्त रिकॉर्ड जैसे-सभी प्रकार के प्रपत्रों की नकल एवं अधिकार अभिलेख की नकल एक ही स्थान से उपलब्ध कराई जाए साथ ही एकल खिडक़ी व्यवस्था चालू कराई जाए। किसानों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मुख्यालय पर रहने संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। वर्ष 2015-16 एवं 16-17 के शासन द्वारा गेंहू का बीज खरीदी मूल्य 3300 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए। 

कई किसानों को अनुदान की गेंहू की राशि भुगतान नहीं हुआ है उन्हें तत्काल भुगताान कराया जाए। साथ ही पीएसीएल के कृषि फार्मो से खेती रूकबाने एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नीलामी प्रक्रिया करके किसानों के जमा राशि का तत्काल वितरण कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक सक्सेना, श्रीकृष्ण धाकड़, सरदार सिंह रावत कबीर खेड़ी, रामहेत पटेल, चेपूराम रावत, द्वारिका प्रसाद दीक्षित, रामप्रकाश शर्मा, कैलाश रावत, कंचन सिंह रावत, धनीराम रावत, रामप्रसाद रावत, विजय रावत, राधाकिशन, मनफूल जाटव, रामस्वरूप ओझा, मातादीन धाकड़, पदम पाटखेड़ा,नरेन्द्र शर्मा, रिंकू सिकरवार, जगदीश गिरी, बचन लाल रावत, पंजाब सिंह धाकड़, जयसिंह, पप्पू आदिवासी, जमुना प्रसाद शर्मा, विनोद धाकड़, सुमेन्द्र सिंह रावत, बृजेश शर्मा, नंदकिशोर रावत, धनसुन्दर सिंह, देवकी नंदन शर्मा, अखैराज, राजेश शामिल थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!