यशोधरा राजे 26 को शिवपुरी में यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त 2017 को शिवपुरी के एक दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त को प्रात: 09 बजे शिवपुरी जलावर्धन योजना का अवलोकन हेतु खूबतघाटी का भ्रमण एवं समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। 

प्रात: 10.30 बजे मिल बांचे मध्यप्रदेश अंतर्गत बच्चों की क्लास, शिक्षा प्रबंधन समिति की बैठक एवं मुख्यमंत्री संदेश का प्रसारण कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 01 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। अपराह्न 03 बजे शोक संतृप्त परिवारों से भेंट करेंगी। दोपहर 03.30 बजे ग्राम खोड़ में खसरा खतोनी वितरण करेंगी। 

अपराह्न 04.30 बजे ग्राम खोड़ में खेल स्टेडियम का भूमिपूजन, स्वेच्छानुदान के चैक वितरण, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वनवासी पट्टो का वितरण, एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण करेंगी। इसके उपरांत शाम 06.30 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।