
जिस कारण नालियां चौक है और दुकानो और घरो में पानी भरने लगा है। जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्राम खतौरा में बीते लंबे समय से नालियो कि सफाई नही कि गई है। जिससे नालियां जाम है। और पानी निकासी नही हो पा रही है। और बारिश का पानी लोगो के घरो और दुकानो में घुस रहा है।
जब विधायक के गृह गांव का ही ऐसा हाल है। तो क्षेत्र कि हालत का क्या कहना। यहां के रहवासिायो का कहना है। यहां कोई सुनने वाला नही है। हमारी घरो में तीन बार पानी भर गया है। और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही कि जा रही है।
Social Plugin