
इस बात की शिकायत पीडित बच्चे के परिजनों ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल बच्चे के पिता विजय पुत्र चिरौजीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी बटेरा थाना कोलारस ने बताया कि वह किसी काम से शिवपुरी आए हुए थे।
जहां गिर्राज मैरिज गार्डन के पास फतेहपुर शिवपुरी पर एक ट्रेक्टर चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके पुत्र सुरेन्द्र में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं ट्रेक्टर चालक घटना के बाद मौके से भाग गया। विजय ने बताया कि ट्रेक्टर पर नंबर नहीं था और वह लाल रंग का था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।