
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि नगर निरीक्षक संजय मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक किसी वारदात की नियत से घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने बताए गए हुलिया के हिसाब से एक युवक को पकडक़र उसकी तलाशी ली तो युवक के पास पुलिस को एक 315 बोर का कट्टा मिला।
जब पुलिस ने उक्त युवक से अपना नाम पूछा तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा बाद में अपना नाम गगन खटीक पुत्र भैया खटीक बताया। उक्त आरोपी पर जिले भर में 15 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।