
जानकारी के अनुसार मदन पुत्र तेजा कुशवाह उम्र 37 वर्ष निवासी बागौदा शराब पीने का आदि था। बीती रात्रि शराब के नशे में धुत्त युवक अपने घर आया और खाना खाकर सोने कमरे में चला गया। तभी घर में रखे टेबल फेन से युवक टकरा गया जिससे संतुलन खोते हुए युवक पंखे पर ही जा गिरा। उस समय मृतक की पत्नि भी साथ में थी।
जिसने अपने पति को करंट के चंगुल में देखकर प्लग नहीं निकाल पाया और चिल्लाने लगी। जब तक पडौसी आ पाते युवक ने तडपकर दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।