
जानकारी के अनुसार सिमरिया निवासी सीमा बदला हुआ नाम उम्र 21 साल अपने ही गांव में प्रेमी रामस्वरूप रावत निवासी सिमरिया के साथ अपने ही खेत पर बने कूप में रंगरेलियां मना रही थी।
लेकिन पति जब घर सीमा की नहीं मिली तो देखते हुए वह खेत पर पहुंच गया जहां पर खेत पर बने कूप में आहट की आवाज सुनाई पड़ी उसमें जाकर देखा तो सीमा के साथ गांव का ही रामस्वरूप गुर्जर अश्लील हालत में पड़ा हुआ मिला। जिस पर पति ने पहले सीमा की जमकर मारपीट की और पत्नि को नरवर थाने ले जाकर आरोपी रामस्वरूप के खिलाफ भादवि की धारा 376 का प्रकरण दर्ज करा दिया।