14 जून तक सिंध का पानी सतनवाड़ा नहीं पहुंचा तो दोशियान से छिन जाएगा काम

शिवपुरी। सिंध का पानी सतनवाड़ा और शिवपुरी लाने की डेडलार्ईन बार-बार विफल हो जाने के पश्चात नगर पालिका ने दोशियान कंपनी पर दवाब बढ़ा दिया है। दोशियान कंपनी ने अब मड़ीखेड़ा से सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट तक पानी लाने की तारीख 14 जून बतार्ई है यदि 14 जून तक सतनवाड़ा तक सिंध का पानी नहीं पहुंचा तो उससे सिंध जलावर्धन योजना का काम छिन जाएगा और नगर पालिका दूसरी कंपनी को काम सौंप देगी। हालांकि दोशियान कंपनी के महाप्रबंधक महेश मिश्रा ने दावा किया है कि 14 जून को सतनवाड़ा पानी हर हालत में पहुंच जाएगा। 

जानकारी के अनुसार कल गुरूवार को प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने निज सचिव गगन सक्सेना को सिंध जलावर्धन योजना के कार्य की प्रगति देखने मडीखेड़ा भेजा। बताया जाता है कि यहां काफी तेजगति से योजना का कार्य चल रहा है लेकिन नगर पालिका ने दोशियान के दावे पर विश्वास न करते हुए सेकण्ड प्लान भी तैयार कर लिया है। इसके लिए नगर पालिका ने जलावर्धन योजना के शेष कार्य के लिए साढ़े 24 करोड़ का टेंडर जारी कर अन्य कंपनियों को आमंत्रित किया है।