INDUCTANCE नि:शुल्क मेगा टेलेंट हन्ट EXAM 'आरंभ' का फार्म यहां से DOWNLOAD करें

शिवपुरी। शहर में अभी हाल ही में प्रारंभ हुए इनडक्टेंस ने शिवपुरी शहर के छात्रों को परखने के लिए एक नि:शुल्क मेगा टेलेंट हन्ट एग्जाम 'आरंभ' आयोजित करने जा रहा है। छात्रों के टेलेंट को परखने के लिए चार अलग अलग कक्षाओं के एग्जाम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें सभी कक्षा में टॉपर छात्रों को प्रथम पुरूस्कार टेबलेट, द्वितीय एंड्राइड फोन और तृतीय इनाम जिओ हाट स्पॉट डोंगल दिया जाएगा। 

यह एक्जाम 16 अप्रेल को शहर के इनडक्टेंस ऐजूकेयर आशीर्वाद भवन राजेश्वरी मंदिर के सामने ही रखा जाएगा। जिसमें शहर के किसी भी स्कूल के छात्र सम्मलित हो सकते है। उसके लिए हर स्कूल में यह फार्म नि:शुल्क उपलब्ध रहेगें। साथ ही इस एग्जाम में शामिल होने के लिए शहर के पांच प्रमुख स्थान राजेश्वरी मंदिर के पास, झांसी तिराहा, श्रीराम पाईप धर्मशाला रोड शिवपुरी, मधुरम स्वीट्स और गायत्री मंदिर शिवपुरी पर यह फार्म नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे। 

शहर में छात्रों के टेलेंट को परखने की यह शहर में पहली प्रतियोगिता है। साथ ही छात्र इस फार्म को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से भी डाउनलोड़ कर प्रिंट निकालकर भरकर इंडक्टेस एजूकेयर पर भी जमा करा सकते है। 
नि:शुल्क फार्म के लिए यहां क्लिक करें एवं ओपन फोटो फाइल को SAVE AS कर लें या PRINT निकाल लें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!