
जानकारी के आनुसार किसान दिनेश जाटव पुत्र बंशीलाल अपने परिवार के साथ खलिहान के पास में ही सो रहा था। तभी सुवह 4 वजे एक दम नींद खुली तो देखा कि खलिहान में आग लगी हुर्ई है। किसान ने अपने परिवार के लोगो को जागा कर चीखते चिल्लाते हुए आवाज लगाई और खलियान की तरफ भागा तो गांव के लोग को चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी तो सभी गांव के लोग इक्ठ्ठे होकर खलिहान की तरफ पहुचे। जब तक लोग खलिहान मे पहुंच पाते तब तक आग पूरी तरह से भडक़ चुकी थी