
जानकारी के अनुसार कुसुम पत्नि रामपाल जाटव परिवर्तित नाम उम्र 30 वर्ष निवासी बूढदा अपने घर में बने आंगन में सो रही थी। पति नौकरी करने घर के बाहर गया हुआ था और महिला के सास-ससुर खेत पर रखवाली करने गए हुए थे। तभी गांव का ही पडौस में रहने बाला बंटी पुत्र बैजू जाटव आया और महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। इस बात की शिकायत महिला ने अपने परिजनों से की।
परिजन उक्त महिला को लेकर गोवर्धन थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी पडौसी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।