
साथ ही जितनी भी पुरानी बिल्डिंग है उनको अब आधुनिकतम बनाकर उनमें कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कॉलोनी बनाने की योजना के निर्देश दिए। इसके तहत दो पुरानी बिल्डिंगों के नाम भी तय हो गए। इसी के साथ नगर पालिका शिवपुरी 5 पार्को का निर्माण करेगी जिसे विदेशी कंपनी एडिस द्वारा डिजाइन किया जाएगा।
इसके साथ सीवर लाइन और सडक़ों को बनाने के काम पर भी डेड लाइन तय की गई। लंबे अर्से से खुदी पड़ी सडक़ों के साथ सीवर लाइन और नपा के अधूरे काम होने से विकास काम रुके पड़े है इसके लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों की बैठक लेकर पिछले हफ्ते तय किया था कि शुक्रवार की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा होगी जिसके तहत पीडब्ल्यू डी,पीएचई,नगर पालिका विभाग की संयुक्त बैठक लेकर सडक़,पेयजल,सीवेज प्रोजेक्ट और सडक़ों के कामों की समीक्षा की गई जिसमे कुछ कामों की डेडलाइन भी तय हो गई जिससे अब यह तय हो गया कि पीडब्ल्यूडी डी की सडक़ों का काम अप्रेल माह के अंत तक 90 प्रतिशत पूरा हो जाएगा।
नपा बनाएगी 5 गार्डन, डीपीआर तैयार
शहर में रात्रिकालीन साफ सफाई कराए जाने के मंत्री ने दिए निर्देश,इसके साथ 15 करोड़ से शहर के चौराहों और पार्कों के लिए आधुनिकीकरण कर पार्क विकसित करने का प्रस्ताव बना।
जिसके साथ रोड पर लाइट और पेवर्स ब्लाक, बेरिकेड्स तथा पार्किंग रखने का भी प्लान बना। 8 करोड़ की लागत से 5 पार्क जिनमें तात्याटोपे, भदैया कुंड, आदि का नाम शामिल है। इनकी डीपीआर तैयार होने की बात भी सीएमओ ने कही। प्राइवेट बस स्टेंड के पास यात्री प्रतीक्षालय बेंच लगाने वहां से अतिक्रमण हटाने और खाली जगह को सुंदर रुप देने पर भी चर्चा हुई।