मध्यप्रदेश क्रिकेट अकादमी बनी चेम्पियन, जीता एक लाख का ईनाम

शिवपुरी। छिन्दवाड़ा प्रीमियम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 09 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 तक छिन्दवाड़ा में आयोजित हुई, जिसमें देश भर की 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मध्यप्रदेश क्रिकेट अकादमी का पहला मैच इंदौर से हुआ, जिसमें अकादमी की टीम ने 20 ओवर 7 विकेट पर 198 रन बनाये वहीं इंदौर की टीम 136 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई, दूसरा मुकाबला अकादमी और एल.बी. शास्त्री दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें अकादमी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खोड़ा किया, जबाव में दिल्ली की टीम 121 रन पर आल आउट हो गई ।

तीसरा मुकाबला सतपुड़ा क्लब छिन्दवाडा से हुआ, जिसमें सतपुड़ा क्लब ने 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया, जबाव में अकादमी की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत कर फायनल में जगह बनाई। छिन्दवाडा प्रीमियम टी-20 प्रतियोगिता का फायनल मैच नागपुर एन.सी.ए. एवं अकादमी के बीच खेला गया जिसमें नागपुर एन.सी.ए. ने 20 ओवर में 137 बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें अतुल कुशवाह, प्रांकेश राय, हिमांशु शिन्दे ने 2-2 विकेट लिये। 

नागपुर एन.सी.ए. के 137 रनों का पीछा करते हुए अकादमी की टीम ने 2 विकेट खोकर छिन्दवाडा प्रीमियम टी-20 की विजेता बनकर एक लाख का नगद ईनाम और जीती ट्राफी। जिसमें अतुल कुशवाह 50 रन, हिमांशु शिन्दे ने 40 रन, निखिल सिकरवार 18, प्रशांत मावई का 20 रनों का योगदान रहा।  इस मैच के मेन ऑफ द मैच का पुरूस्कार अतुल कुशवाह एवं बेस्ट बेटमेन हिमांशु शिन्दे रहे। 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित क्रिकेट अकादमी की इस जीत पर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खेल संचालक उपेन्द्र जैन, क्रिकेट अकादमी के मु य प्रशिक्षक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री मदनलालजी, सहायक प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, अकादमी के प्रशासक  एम.के. धौलपुरी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी व खुशी जाहिर की, सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!