
राशि जमा न करने की स्थिति में संपत्ति की कुर्की की भी कार्यवाही की जाए। इस दौरान पुलिस बल भी साथ रखें। प्रभारी कलेक्टरर श्रीमती नेहा मारव्या ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के पत्रों (टी.एल.) बैठक में पत्रों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार और जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।