अब जिला चिकित्सालय की प्रबंधन व्यवस्था देखेगें IAS अष्ठाना

शिवपुरी। प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा चिकित्सालय में मरीज के साथ एक से अधिक अटेण्डर उपस्थित न रहे और चिकित्सालय में चिकित्सक भी समय पर आए और व्यवस्थाए भी सुचारू रूप से संचालित हो।

इसके लिए उन्होंने पोहरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंकित अष्ठाना (आईएएस) को जिला चिकित्सालय के प्रबंधन व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीज लाईन में लगकर अपनी पर्ची बनाए, वार्डों में भर्ती मरीज के साथ केवल परिवार का एक सदस्य ही उपस्थित रहे, इसके लिए उसे प्रवेश पत्र दिया जाए।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!