
इसके लिए उन्होंने पोहरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंकित अष्ठाना (आईएएस) को जिला चिकित्सालय के प्रबंधन व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीज लाईन में लगकर अपनी पर्ची बनाए, वार्डों में भर्ती मरीज के साथ केवल परिवार का एक सदस्य ही उपस्थित रहे, इसके लिए उसे प्रवेश पत्र दिया जाए।