विधायक कप: कोलारस में प्रतियोगिता प्रारंभ

कोलारस। खेल और युवा कल्याण म.प्र. शासन भोपाल के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्रांतर्गत - कोलारस में विधायक कप 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। जिसमें बालक वर्ग में व्हॉलीबॉल एवं बालिका वर्ग में कबड्डी खेल का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्रांतर्गत उसी ग्राम पंचायतों के बालक/बालिका खिलाड़ी अध्ययनरत्/गैर अध्ययनरत्/नौकरी पेशा किसी भी आयु वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है। उक्त प्रतियोगिता लुकवासा ए.बी. रोड के मिडिल स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है। 

माननीय विधायक महोदय रामसिंह यादव ने खेल मैदान पर रीबन काटकर विधायक कप प्रारंभ किये जाने की घोषणा की। उद्घाटन मुकाबला बदरवास एवं लुकवासा के बीच खेला जा रहा है। अपने उद्बोधन में विधायक महोदय ने खिलाडिय़ों से कहा की खूब खेलो और आगे बढ़ो, और अपने ग्राम, क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। विधायक महोदय ने बालिकाओं से कहां की देश की महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, आप भी खेलो के माध्यम से अपने ग्राम, क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है।

कार्यक्रम अवसर पर हरिओम रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि एवं रामभरोसे शर्मा एवं सोहन गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष,  ओ.पी. भार्गव, ब्लॉक उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं खेल विभाग से रवि प्रकाश सिंह जादौन, कु. वर्षा कबीर पंथी, कमल सिंह बाथम व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत के खिलाड़ी बालक व्हॉलीबॉल एवं बालिका कबड्डी खेल में रूची रखने वाले खिलाड़ी सीधे अपना पंजीयन करा सकते है अधिक जानकारी के लिए रामभरोसे शर्मा के मो.नं.- 9713478471 एवं श्री हरिओम रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि के मो.नं.- 9893095644,  रवि प्रकाश सिंह जादौन के मो. नं. 9300411112 कु. वर्षा कबीर पंथी के मो.नं. 8120447488 पर स पर्क कर सकते है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!