
जानकारी के अनुसार प्रतीक राजे शिवहरे पुत्र प्रेमनारायण शिवहरे निवासी वीर सावरकर कॉलोनी शिवपुरी अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ किसी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर गए हुए थे। सोमवार की सुबह वह वापस अपने घर लौटने के लिए ग्वालियर से भोपाल इंटरसिटी ट्रेन में सवार हो गए। इस बीच उन्होनें अपना बैग सीट के नीचे रख दिया।
बैग में दो तौले का मंगलसूत्र, साढ़े तीन ग्राम के बाला और साढ़े तीन ग्राम की अंगूठी सहित तीन हजार रुपये नगदी पर्स में रखे हुए थे। प्रतीक राजे ने बताया कि पाडरखेड़ा स्टेशन पर तो उनका बैग रखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बैग पर ध्यान नहीं दिया और पाडरखेड़ा स्टेशन और शिवपुरी स्टेशन के बीच में किसी ने उनके बैग से पर्स गायब कर दिया।
जैसे ही शिवपुरी स्टेशन पर आए तो उन्होंने बैग में पर्स देखा तो वह गायब मिला। बकौल प्रतीक राजे, उनकी सीट के पीछे एक युवक बैठा हुआ था जिसे वह कुछ हद तक पहचानते थे, लेकिन शिवपुरी स्टेशन पर उक्त युवक अपनी सीट से गायब मिला।