
जानकारी के अनुसार क्रेश पुत्र गंगाराम धाकड़ उम्र 32 वर्ष निवासी बडोखरा शनिवार को अपने कुएं में डीजल पंप रखकर फसल में पानी दे रहा था इसी दौरान शाम करीब 7 बजे कुएं का पानी खत्म हो गया जिसके चलते क्रेश डीजल पंप को बंद करने लिए दौड़ा और अंधेरा होने के कारण उसने अपना संतुलन खो दिया और पैर फिसलने से कुएं में गिर गया।
घटना के तुरंत बाद ही आसपास के लोगों ने क्रेश को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।