छुट्टी खत्म होने के बाद भी नहीं खुले सरकारी स्कूलों के ताले

शिवपुरी। जिले में शिक्षा विभाग का ढंचरा इस कदर विगड़ा हुआ है कि यहॉ पदस्थ आये दिन अपनी मनमानी के चलते सुर्खियों में रहते है। स्कूल शिक्षा विभाग के कलेण्डर के अनुसार भले ही क्रिसमस का अवकाश खत्म हो गया हो, लेकिन शासकीय स्कूलों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई स्कूलों में ताले लटके रहे। 

ऐसा ही एक स्कूल शिवपुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम नीमडांडा का दिखा, जहां स्कूल समय में स्कूल की स्थिति जानने जब जनपद पंचायत शिवपुरी के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर पहुंचे तो वहां स्कूल में ताले लटके हुए थे जबकि बच्चे स्कूल पहुंचे थे, लेकिन शिक्षकों के न आने के कारण वे बाहर खेलते कूदते दिखे।

पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें तो पता है कि आज से स्कूल खुल गए हैं, लेकिन क्या करें जब मास्साब ही नहीं आए तो हम क्या करें। इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल को दी गई जिस पर उन्होंने तुरंत मामले को दिखवाने की बात कही। 

बाद में जनपद उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने लायंस क्लब सदस्यों के साथ नीमडांडा के ग्रामीण बच्चों एवं ग्रामीणों को गर्म वस्त्र एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!