
जानकारी के अनुसार रानी पुत्री दामोदर आदिवासी परिवर्तित नाम उम्र 16 वर्ष निवासी मगरौनी बीते रोज अपने घर से नहर पर नहाने गई हुई थी। नहाने के लिए किशोरी जैसे ही युवती ने कपड़े उतारे तभी गांव का ही आरोपी भोला पुत्र मुकेश कुचमुदिया आ गया और किशोरी को पकड़ कर पानी में ले गया और छेड़छाड़ कर दी। किशोरी चिल्लाई तो पास में से एक युवक आ गया। जिसे देखकर आरोपी मौके से भाग गया।
किशोरी रोती हुई अपने घर आई और पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया। मां किशोरी को लेकर मगरौनी चौकी पहुॅचकर मामला दर्ज कराया। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ताहि 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।