
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री राजू कुशबाह परिवर्तित नाम उम्र 14 वर्ष अपने घर पर अपने परिवार के साथ थी। तभी उदियापुर निवासी बालिका फूफा रतनसिंह कुशबाह अपने दो साल के बच्चे के साथ अपनी ससुराल आया हुआ था। बताया गया है कि बालिका की बुआ का कुछ दिनों पहले देहांत हो गया। जिसके चलते फूफा को ही 2 वर्षीय बच्चे की देखभाल करनी पड़ती थी।
अपनी ससुराल आये हुए फूफा ने अपने दो बर्षीय बालक की तबियत खराब होने की कहा और अपने साथ बच्चे को पकडक़र डॉक्टर के पास नरबर ले जाने की कहकर अपनी ही नाबालिग भतीजी को बाईक पर बिठाकर ले गया। जब देर शाम तक फूफा नहीं लौटा तो परिजनों ने अपनी बालिका को खोजने का प्रयास किया। जब बालिका नहीं मिली तो परिजन बालिका को खोजने उसके फूफा के गांव उदियापुर गये।
जब उदियापुर जाकर पूछा तो बताया कि उक्त युवक यहॉ भी नहीं पहुॅचा तो परिजनों ने उक्त बात की शिकायत सिहोर थाने में की जहॉ पुलिस ने बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी फूफा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।